बिलासपुर। पीएमश्री स्कूल खमतराई के बाद अब सकरी क्षेत्र के एक और सरकारी स्कूल में आवारा कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। सकरी माध्यमिक विद्यालय में घुसे एक आवारा कुत्ते ने चार मासूम बच्चों को काटकर घायल कर दिया। अचानक हुए इस हमले से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को कुत्ते के चंगुल से बचाया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता स्कूल परिसर में घुस आया और आठवीं कक्षा की छात्रा मोना यादव (पिता नवल यादव) के पैरों में दांत गड़ा दिए। इसके बाद यादव मोहल्ला निवासी तमन्ना साहू और सूरज पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते की आक्रामकता देख शिक्षकों ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसी बीच गांव नवदा से मामा के घर आए एक अन्य बच्चे को भी कुत्ते ने काट लिया।