रायपुर अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में क्रेडा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से लोगों को बुनियादी सुविधाएं सहजता से मिलने लगी हैं। क्रेडा विभाग के कार्यों से जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, सोलर हाई मास्ट, सौर सुजला एवं सोलर पावर प्लांट की स्थापना से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। स्वच्छ पेयजल, सिंचाई सुविधा तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होने से नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
ग्रामीण एवं कस्बाई इलाके में जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की पहल पर प्रत्येक ग्रामीण परिवार को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्रेडा विभाग द्वारा 9 एवं 12 मीटर ऊंचाई की संरचना सहित 10 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकियों के साथ सोलर पंप स्थापित कर जलापूर्ति की जा रही है। राजनांदगांव जिले में बीते दो वर्षों में कुल 11 सोलर पंप स्थापित किए गए हैं।
इसी तरह राजनांदगांव जिले में सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सोलर हाई मास्ट योजना के अंतर्गत ग्रामों, कस्बों एवं शहरी क्षेत्रों के प्रमुख चौक-चौराहों पर संयंत्र लगाए जा रहे हैं। जिले में पिछले दो वर्षों में 61 सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जिससे रात्रिकालीन आवागमन सुरक्षित हुआ है तथा दुर्घटनाओं और अपराधों में कमी आई है। सौर सुजला योजना के तहत पिछले दो वर्षों में 3 एवं 5 एचपी क्षमता के कुल 253 सोलर पंप स्थापित किए गए हैं, जिससे किसानों को वर्षभर सिंचाई सुविधा मिली है और विद्युत व्यय से मुक्ति मिली है। इसी प्रकार शासकीय भवनों में ऊर्जा उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिले में 2 सोलर पावर प्लांट स्थापित किए गए हैं, जिनकी क्षमता 2.4 से 6 किलोवॉट तक है।