किसान भूपेन्द्र, पवन और सतीश ने कहा टोकन तुहर एप से किसानों को मिला समान अवसर
रायपुर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार के मंशानुरूप जिले में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के 182 धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 80 हजार 600 टन धान की खरीदी की जा चुकी है तथा आज 28 नवम्बर को 5707 टन धान की खरीदी की गई । इस प्रकार आज शाम तक कुल 86307 टन धान की खरीदी हो जाएगी।
महासमुंद जिले में 86 हजार 307 टन धान की खरीदी
जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी शुरू हो गई है। इसी क्रम में जिले के ग्राम बेलसोंडा धान उपार्जन केंद्र में विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी सुचारू और पारदर्शी तरीके से जारी है। अब तक केंद्र में 9,330.80 क्विंटल से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है, जिसमें 2,346.80 क्विंटल मोटा धान तथा 6,984 क्विंटल सरना (पतला) धान शामिल है। किसानों की बढ़ती भागीदारी और सुव्यवस्थित व्यवस्थाएँ खरीदी केंद्र की सफलता को दर्शाती हैं। बेलसोंडा के केंद्र प्रभारी ने बताया कि अधिकांश किसान पहले से ही ऑनलाइन टोकन कटवाकर निर्धारित समय पर धान लेकर केंद्र पहुंच रहे हैं। इससे खरीदी प्रक्रिया तेज़, सरल और भीड़मुक्त बनी हुई है।