अजय देवगन की आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2Ó को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है। फिल्म को यूए 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है और अब यह 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को जीरो कट के साथ मंजूरी दी है, यानी इसमें किसी भी दृश्य या संवाद में बदलाव नहीं किया गया है।
फिल्म का कुल रनटाइम 147 मिनट 10 सेकंड (करीब 2 घंटे 27 मिनट) तय किया गया है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें अजय देवगन और आर. माधवन की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है।
इस सीक्वल में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह, आर. माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी और मीजान जाफरी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है।
‘दे दे प्यार दे 2Ó 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार देÓ का अगला भाग है। कहानी वहीं से आगे बढ़ाई गई है, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। इस बार अजय देवगन अपने किरदार के जरिए रकुल प्रीत सिंह के माता-पिता को शादी के लिए मनाने की कोशिश करते नजर आएंगे। हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रकुल के माता-पिता को एहसास होता है कि अजय का किरदार उनकी उम्र के बराबर है।
फिल्म में रिश्तों, पीढ़ी के अंतर और आधुनिक सोच को हल्के-फुल्के हास्य के अंदाज़ में पेश किया गया है।
००