Home » बस्तर ओलंपिक 2025… पारंपरिक खेलों से लेकर एथलेटिक्स तक, हर स्पर्धा में दिखा कड़ा मुकाबला

बस्तर ओलंपिक 2025… पारंपरिक खेलों से लेकर एथलेटिक्स तक, हर स्पर्धा में दिखा कड़ा मुकाबला

by Bhupendra Sahu

विजेता खिलाड़ी 11-12 नवंबर को विकासखंड स्तर पर दिखाएंगे दम

सुकमा बस्तर ओलंपिक 2025 को लेकर सुकमा जिले में जबरदस्त धूम मची हुई है। शनिवार को आयोजित ज़ोन स्तरीय प्रतियोगिताओं में ग्रामीण अंचलों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों का उत्साह और जोश देखते ही बना। हड़मा स्टेडियम सुकमा, पुलिस लाइन सुकमा तथा जगरगुंडा के खेल परिसर दर्शकों की तालियों और जयकारों से गूंज उठे। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव और जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इन खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
खेल, जोश और उत्सव का माहौल
जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में बस्तर के पारंपरिक खेलों की आत्मा जीवंत हो उठी। खो-खो, कबड्डी और रस्साकस्सी के मुकाबलों में टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, वहीं वॉलीबॉल में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
एथलेटिक्स के ट्रैक पर भी खिलाड़ियों का दिखा दम
100, 200, 400 मीटर दौड़ और रिले रेस में धावकों ने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा, लंबी कूद, ऊँची कूद, तीरंदाजी, तवा फेंक, गोला फेंक और भाला फेंक में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
अब विकासखंड स्तर पर होगी भिड़ंत
यह आयोजन क्षेत्र में एकता, अनुशासन और खेल भावना का सशक्त संदेश दे गया है। ज़ोन स्तर पर विजयी रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये सभी विजेता खिलाड़ी अब 11 और 12 नवंबर को आयोजित होने वाली विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे।
जगरगुंडा के बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कोंटा श्रीमती कुसुमलता कोवासी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेश कुंजाम, जिला पंचायत सदस्य श्री कोरसा सन्नू, श्रीमती ओयम लीना, जनपद उपाध्यक्ष श्री माडवी हिरमा, जनपद सदस्य श्री माड़वी देवा, श्रीमती कवासी जानकी, सरपंच जगरगुंडा सुश्री नित्या, एसडीएम श्री सुभाष शुक्ला, तहसीलदार श्री योपेन्द्र पात्रे, जनपद सीईओ श्री सुमित ध्रुव तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More