राजनांदगांव । राजनांदगांव जिले में शिवनाथ नदी से एक कार के अंदर युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह मामला सोमनी थाना क्षेत्र के खूंटेरी गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान भर्रेगांव निवासी लीलाधर कुंभकार (37) के रूप में हुई है, जो 24 अगस्त से लापता था।
जानकारी के अनुसार, 9 नवंबर को एक युवक नदी में नहाने गया था, तभी उसे पानी में मानव कंकाल का सिर दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों के जरिए पुलिस तक पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी की तलहटी में कार बरामद की, जिसे क्रेन से बाहर निकाला गया। कार के अंदर एक युवक का सड़ी-गली हालत में शव मिला।