Home » छत्तीसगढ़ में सड़कों के सुधार कार्य में तेजी

छत्तीसगढ़ में सड़कों के सुधार कार्य में तेजी

by Bhupendra Sahu

रायपुर राज्य सरकार के सुगम और सुरक्षित सड़कों वाले छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत और सुधार कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में सरगुजा जिले में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) संभाग अम्बिकापुर द्वारा कुल 30 मार्गों पर 195 किलोमीटर लंबाई में बी.टी. पैच रिपेयर कार्य तेजी से किया जा रहा है। इन कार्यों के लिए राशि 654.85 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार सभी 30 मार्गों को 6 समूहों में विभाजित कर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा सभी कार्यों के लिए कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। अब तक लहपटरा–बेलखरिखा, जमगला एप्रोच, अमगसी–चैनपुर, टपरकेला–धनपुरी, जरहाडांड़–मुन्दाराडांड़, तथा मेण्ड्रा–हरिहरपुर–शिवपुर–करजी मार्गों पर बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

वर्तमान में अम्बिकापुर–प्रतापपुर, केदमा–बनकेसमा, एवं दरिमा–बड़ेदमाली–लखनपुर मार्गों पर कार्य तेजी से जारी है। अब तक 53 किलोमीटर लंबाई में मरम्मत कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष 142 किलोमीटर क्षेत्र में कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
लोक निर्माण विभाग ने बताया कि सभी मार्गों पर कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप किया जा रहा है। सड़कों की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और मरम्मत कार्यों का लाभ लंबे समय तक जनता को मिले।
इन सुधार कार्यों के पूर्ण होने से सरगुजा सहित आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच सड़क संपर्क और परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इससे आम नागरिकों को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा सुविधा प्राप्त होगी तथा क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More