रायपुर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने मंगलवार को अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और महत्वपूर्ण घोषणाओं, भूमिपूजन व लोकार्पण के माध्यम से स्थानीय बुनियादी ढांचे और जन सुविधाओं में बड़े सुधार की नींव रखी। उन्होंने करंदोला, गुमगा और नगरी में आयोजित कार्यक्रमों में 7 करोड़ 82 लाख रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगातें दीं।
मंत्री श्री कश्यप ने ग्राम पंचायत करन्दोला में कुल 4 करोड़ 08 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर सबसे प्रमुख कार्य करन्दोला चैरा स्कूल से कुम्हली तक 3.50 किमी लम्बी पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, जो इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। इसके अतिरिक्त शिक्षा और सामाजिक कार्यों को बल देते हुए 21 लाख 59 हजार रुपए की लागत के उच्च प्राथमिक शाला करन्दोला के नवीन भवन और 24 लाख 70 हजार की लागत के महतारी सदन भवन का लोकार्पण भी किया गया।
वनमंत्री श्री कश्यप ग्राम पंचायत गुमगा पहुँचकर कुल 2 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। यहाँ कुंगारपाल से गुमगा मार्ग पर 2.50 किमी पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। साथ ही 9 लाख 60 हजार रुपए की लागत से 300 मीटर नयापारा चैक से जुलाल घर तक सीसी सड़क निर्माण और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 लाख 40 हजार रुपए की लागत के उचित मूल्य की दुकान का निर्माण भी घोषित किया गया।