एमसीबी ग्राम पंचायत चनवारीडांड में स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के निर्देशानुसार उपस्वास्थ्य केंद्र चनवारीडांड के आरएचओ लाल बहादुर यादव के मार्गदर्शन में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड बनाए गए।
इस दौरान नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में रहने वाले पात्र हितग्राहियों को विशेष वाहन की व्यवस्था कर सिविल अस्पताल मनेंद्रगढ़ तक लाया गया, जहां समस्त कार्ड निर्माण की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। आरएचओ लाल बहादुर यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र हितग्राही तकनीकी बाधाओं के कारण शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित न रह जाए। वरिष्ठ नागरिकों ने इस पहल के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया और कहा कि इससे उन्हें न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा बल्कि वय वंदन योजना से सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। इस कार्य में स्वास्थ्य अमले के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। ग्रामीणों ने इस पहल को जनहितैषी शासन की संवेदनशीलता और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता का जीवंत उदाहरण बताया।