सोनीपत । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हवाई ईंधन बनाने में जल्द ही भारत अग्रणी देश बनेगा। आज सोनीपत पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों से पराली ना जलाकर पराली का उपयोग करने का आह्वान किया। सोनीपत के गनौर के पास जीटी रोड पर सटे गांव पांची गुजरान स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (डीआईसीटी) में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के पहले वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
इस दौरान जिले के बीजेपी नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत हवाई ईंधन बनाने में नंबर वन होगा और उन्होंने किसानों को आह्वान किया कि वो पराली जलाने की जगह उसका प्रयोग करना चाहिए ताकि वो ईंधन बनाने में इसका प्रयोग किया जा सके और किसान इससे आर्थिक मजबूत हो सके।
सोनीपत के गांव पांची गुजरान स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (डीआईसीटी) में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत का पहले वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग एवं चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन , इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था है, हमारी लॉजिस्टिक कॉस्ट चीनी से दोगुनी है ,हमारी सरकार ईंधन में बदलाव करने जा रही है ,हमारी सरकार बायो फील में बदलाव कर रही है मैं किसान हूं और किसान अब ईंधन दाता होगा ,पराली से भी अब ईंधन बनाने का काम हो रहा है। महाराष्ट्र में नागपुर और जबलपुर रोड भी पराली से बनाया जा रहा है ,हमारे देश में 50 लाख टन पराली का काम बिटकीवन बनाया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिना प्रदूषण के ईवी वाहन चलेंगे। अब ईंधन में भी बचत होगी क्योंकि अब देश में हाइवे सुपर फास्ट हुए हैं,सभी कंपनियों में अब कंपटीशन होगा ,वो दिन दूर नहीं है जब डीजल से मुक्ति मिलेगी ,जल्द ही मेक इन इंडिया पर ध्यान देने की जरुरत है।
00