रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एंट्री गेट के पास एक संदिग्ध लावारिस बैग देखा गया। यह घटना रविवार देर रात की है, जब उबर टैक्सी काउंटर के पास यह बैग बिना किसी की निगरानी के पड़ा मिला।
सूचना मिलते ही मौके पर सीआईएसएफ की टीम पहुंची और तुरंत बम डिस्पोजल दस्ता बुलाया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र को घेरकर बैग की गहन जांच की गई।
हालांकि बैग से कोई खतरनाक वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इस दौरान एयरपोर्ट का सामान्य संचालन प्रभावित नहीं हुआ और यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी गई। यह मामला माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सुरक्षा कारणों से मामले की विस्तृत जांच जारी है।