आपको बजरंगी भाईजान की वो क्यूट सी मुन्नी तो याद होगी, जिसने इतनी कम उम्र में कमाल की एक्टिंग कर सबका दिल जीत लिया था. मुन्नी का वह यादगार किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यह खुशखबरी अपने फैंस को दी.
नंदमुरी बालकृष्ण की आने वाली फिल्म अखंड 2 लोगों के बीच काफी चर्चा में है. कलाकारों की घोषणा से लेकर पहली झलक तक, फैंस बड़े पर्दे पर धमाका देखने के लिए बेताब हैं. इन सबके बीच, निर्माताओं ने एक बड़ी घोषणा की है. सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी की भूमिका से मशहूर हुईं हर्षाली मल्होत्रा, एनबीके के अखंड 2 में जननी के रूप में शामिल हो गई हैं. अखंड 2 में हर्षाली मल्होत्रा निर्माताओं ने अखंड 2 से जननी के रूप में हर्षाली मल्होत्रा का पहला लुक शेयर किया. वह ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, एक देवदूत की मुस्कान और सोने का दिल. बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा को अखंड 2 से जननी के रूप में पेश किया जा रहा है. अखंड 2 ठंडावम सिनेमाघरों में दशहरा 25 सितंबर को.
इस खुशखबरी को हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी खुशी और फैंस का आभार जताया. फिल्म से अपना पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, एक खामोशी थी जो सब कुछ कह गई, एक मुस्कान थी जो दिल में रह गई. छोटी सी मुन्नी थी, पर यादों में बड़ी बन गई. आज फिर एक कहानी लेकर आयी हूं, इस बार लफ्जों के साथ, एक नई रोशनी बन कर छायी हूं. मुन्नी सिर्फ एक किरदार नहीं थी, वो एक एहसास थी, एक याद थी, एक धड़कन थी – कुछ ऐसा जो आपके और मेरे साथ रहा. इतने सालों बाद भी, मैंने तुम्हारे प्यार को थामे रखा है – धैर्यपूर्वक, चुपचाप, और कृतज्ञता से भरे दिल के साथ.
जब आप मुन्नी को याद कर रहे थे, मैं तैयारी कर रही थी – सीख रही थी, बढ़ रही थी, और बन रही थी. ताकि एक दिन, जब मैं वापस आऊं, तो मैं न केवल उस छोटी लड़की के रूप में लौटूं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो स्क्रीन पर फिर से सब कुछ महसूस करने के लिए तैयार हो, आपके साथ. अब, मैं आखिरकार उसे आपके साथ शेयर करने के लिए तैयार हूं. जननी से मिलो – एक नई कहानी, एक नया एहसास, मेरा एक नया अध्याय. वह हंसती है, वह सपने देखती है, वह दिल से बोलती है, और मैंने हर सीन में अपनी आत्मा डाल दी है.
इस बार भी मुझे आपका प्यार चाहिए -वही आशीर्वाद, वही तालियों की गूंज, वही आंखों का प्यार, मेरे लिए वही जज्बात, मुन्नी की खामोशी से लेकर जननी की आवाज तक, ये सिर्फ मेरी वापसी नहीं है, यह हमारा है, दशहरा में अखंड 2 ठंडावम् 25 सितम्बर, पैन इंडिया रिलीज – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम.
फिल्म की बात करें तो यह नंदमुरी बालकृष्ण की अखंड का सीक्वल है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं हर्षाली मल्होत्रा की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म बजरंगी भाईजान से की थी. सलमान खान स्टारर इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को सभी ने पसंद किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. कबीर सिंह द्वारा निर्देशित बजरंगी भाईजान (2015) में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शरद सक्सेना, अलका कौशल और अन्य ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं.
००
