Home » रामायण का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज, भगवान राम के रोल में छाए रणबीर कपूर, तो रावण बने यश का दिखा विराट रूप

रामायण का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज, भगवान राम के रोल में छाए रणबीर कपूर, तो रावण बने यश का दिखा विराट रूप

by Bhupendra Sahu

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और साउथ के मेगास्टार यश स्टारर रामायण का फर्स्ट लुक देखने के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार सबका इंतजार खत्म हुआ. बॉलीवुड की इस बड़े बजट की एपिक सागा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. रामायण का टीजर भारत के नौ शहरों यानी मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और कोच्चि में लॉन्च किया गया भारतीय सिनेमा के इतिहास में शायद यह पहली फिल्म है जिसका फर्स्ट लुक या टीजर देश के 9 शहरों में एक साथ दिखाया गया है. इतना ही नहीं टीजर 3 मिनट लंबा है, जो कि आमतौर पर ट्रेलर की लंबाई होती है.
यश ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज करते हुए लिखा, दस साल की आकांक्षा, दुनिया के सामने अब तक के सबसे महान महाकाव्य को लाने का अथक दृढ़ संकल्प, दुनिया के कुछ बेहतरीन लोगों के साथ यह सुनिश्चित करने का नतीजा कि रामायण को सबसे ज्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जाए. सबसे पहले आपका स्वागत है, आइए राम बनाम रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं. हमारा सच, हमारा इतिहास.
रामायणम का टीजर शानदार है, टीजर में सभी अहम किरदारों की पुष्टी कर दी गई है. एपिक माइथोलॉजिकल सागा में राम के रूप में रणबीर कपूर, सीता के रूप में साईं पल्लवी, रावण के रूप में यश, लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे, हनुमान के रूप में सनी देओल नजर आएंगे. साथ ही फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान और हंस जिमर ने दिया है जो शानदार लग रहा है. आखिर में रणबीर कपूर और यश की झलक दिखाई गई है. यश रावण के रूप में काफी खौफनाक लग रहे हैं.
रामायण के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि दूसरे भाग की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी. पहला भाग दिवाली 2026 पर और दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज किया जाएगा. दो भागों वाली यह गाथा कई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स के बजट के बराबर ही बनाई जा रही है. नमित मल्होत्रा का ऑस्कर विजेता वीएफएक्स बैनर के साथ इसे बनाया जा रहा है. पहली झलक दिखाने के बाद, रामायण की टीम 7 मिनट का विजुअल शोरील दिखाएगी, इसे फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के करीब रिलीज किया जाएगा, जो कि दिवाली 2026 है.
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More