0-इंग्लैंड के खिलाफ करियर का पहला शतक ठोक हासिल किया खास मुकाम
नॉटिंघम। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शनिवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रही विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और अपना पहला टी20 शतक जड़ दिया. भारत की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को ईसीबी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच के दौरान सिर में चोट लगने के बाद एहतियात के तौर पर खेल से आराम दिया गया था.
मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हालांकि, बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति ने सुनिश्चित किया कि हरमनप्रीत की कमी महसूस न हो और उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजी करने के बाद शुरू से ही विपक्षी गेंदबाजों का जोरदार तरीके से सामना किया. उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक ठोक दिया.
महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाली स्मृति टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं. उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों पर 112 रन बनाए और पारी के अंतिम ओवर में आउट हो गईं. स्मृति ने पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के साथ 77 रन जोड़े. इसके बाद बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं.
मंधाना ने अपनी मनोरंजक शतकीय पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए, जिससे भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. स्मृति ने महज 51 गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया और वो शतक लगाकर सभी की निगाहों में छा गईं. उन्होंने 62 बॉल में 112 रनों की पारी खेली.
इसके साथ ही वो भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. वो हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट लॉरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मून जैसी शीर्ष खिलाडिय़ों की सूची में शामिल हो गईं हैं, जिन्होंने अपने नेशनल टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. खेल शुरू होने से पहले भारतीय और इंग्लैंड की महिला टीमों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीडि़तों के सम्मान में मौन रखा. दोनों टीमों ने पीडि़तों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए काली पट्टी बांधी हुई है.
इस मैच में इंग्लैंड की टीम भारत से जीत के लिए मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवर में 113 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 97 रनों के बड़े अंतर से पहला टी20 मैच जीत लिया. भारत के लिए मंधाना के अलावा हरलीन देओल ने 43 रनों की पारी खेली जबकि ऋचा घोष ने 12 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से कप्तान नैट साइवर-ब्रंट हाई स्कोरर रहीं, उन्होंने 66 रनों की पारी खेली. श्री चरणी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए.
