नईदिल्ली। विश्व एथलेटिक्स द्वारा जैवलिन थ्रो की नई रैंकिंग जारी की है. जिसमें टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार से शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया हैं. नीरज ने पिछले साल 17 सितंबर को ग्रेनेडा को एंडरसन पीटर्स से शीर्ष स्थान खो दिया था. लेकिन जब उन्होंने ब्रुसेल्स में डायमंड लीग 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल की तो वो फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए है.
नई रैंकिंग में नीरज चोपड़ा का 1445 अंक हैं, जबकि एंडरसन पीटर्स 1431 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं जर्मन एथलीट जूलियन वेबर के 1407 अंक हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 1370 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. नंबर वन बनने के बाद गत चैंपियन नीरज का अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप में भी भारत का झंडा गाडऩा होगा, जो इस साल सितंबर में टोक्यो में होने वाली है.
2025 का सीजन नीरज के लिए शानदार रहा है क्योंकि उन्होंने सीजन की शुरुआत 84.52 मीटर थ्रो करके स्वर्ण पदक जीतकर किया. फिर, उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो करके इतिहास रच दिया. जो उनका पहला 90 मीटर का थ्रो था, लेकिन वो उस टूर्नामेंट में जूलियन वेबर से पीछे रह गए थे. इसके बाद उन्होंने पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ वेबर को हराया. नीरज ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में अपनी जीत की लय जारी रखी, जहां उन्होंने अपने पदार्पण पर ही 88.16 मीटर के थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता.
स्टार भारतीय एथलीट अब नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेंगे, जो 5 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाला है. इस टूर्नामेंट में एंडरसन पीटर्स, थॉमस रोहलर और जूलियस येगो जैसे शीर्ष एथलीट शामिल होंगे. वह वर्तमान में भाला फेंक के दिग्गज जेलेजनी के साथ भी काम कर रहे हैं, जो 27 वर्षीय नीरज के मुख्य कोच हैं. जेलेजनी फरवरी से नीरज के साथ काम कर रहे हैं.
नीरज ने ओलंपिक में लगातार दो पदक जीते है. उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और उसके बाद 2024 पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था. नीरज की शानदार उपलब्धियों ने भारत में खेल को बढ़ावा दिया और कई भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं.
