दुर्ग। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शिवम हाइटेक कंपनी में बीते दिन अचानक आग लग गई। कंपनी में रखे रॉ मटेरियल में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को तत्काल सूचित किया गया। सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की तीन टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
दमकल अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में अग्निशमन प्रभारी धन्नू राम यादव, भगवती बंजारे और प्रवीण बारा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी बहादुरी और सतर्कता से आग को आसपास की अन्य युनिटों तक फैलने से रोका, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
दमकलकर्मियों – संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, राजू लाल, रमेश, हीरामन, योगेश्वर, नीतिन, कुलेश, उमाशंकर, पराग और केशव यादव ने मिलकर एक संगठित और प्रभावी टीम के रूप में काम किया। उनकी तत्परता से न सिर्फ आग पर समय रहते काबू पाया गया, बल्कि किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान भी नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।