ब्रेडी एविन लुइस (91), कप्तान साई होप (51) और केसी कार्टी (नाबाद 49) की तूफानी पारियों के बाद अकील हुसैन (तीन विकेट) और जेसन होल्डर (दो विकेट) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 62 रनों से हरा दिया।
257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग (13) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी टेक्टर ने रॉस ऐडेर के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए 101 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में रॉस्टन चेज ने हैरी टेक्टर 25गेंदो में (38) को आउटकर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई।
लोर्कान टकर (एक) रन बनाकर आउट हुये। रॉस ऐडेर 36 गेंदों में (48), टिम टेक्टर (सात), जार्ज डॉकरेल (15), और बैरी मैक्कार्थी (दो) रन बनाकर आउट हुये। आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 194 रन ही बना सकी और मुकाबला 62 रनों से हार गई। मार्क ऐडेर (31) और लियम मैक्कार्थी (16) रन बनाकर नाबाद रहे।