Home » केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि तक अभियान चलाएगी दिल्ली भाजपा… जेपी नड्डा करेंगे घोषणा

केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर संकल्प से सिद्धि तक अभियान चलाएगी दिल्ली भाजपा… जेपी नड्डा करेंगे घोषणा

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर दिल्ली बीजेपी संकल्प से सिद्धि अभियान शुरू करेगी. अगले सप्ताह इस अभियान के तहत कौन-कौन से कार्यक्रम कब और कहां आयोजित किए जाएंगे, इसके पूरी डिटेल जानकारी प्रदेश भाजपा की तरफ से जारी किया जाएगा. इस संबंध में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक अहम बैठक की है. जिसमें दिल्ली के सभी सातों सांसद, बीजेपी के विधायक, दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तक शामिल हुई. इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा आदि बनाने पर चर्चा हुई.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संकल्प से सिद्धि अभियान की रूप रेखा तैयार करने और कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा के लिए सभी बीजेपी नेताओं और दिल्ली की चुनी हुई सरकार के सभी मंत्रियों के साथ बैठक हुई. कार्यक्रम में केंद्र सरकार के 11 सालों की सत्ता में सेवा, सुशासन, गरीब जनकल्याण के लिए जो योजनाएं लागू की गई है, उसे जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान दिल्ली सरकार के 100 दिनों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा.
प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी बताते हैं कि संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा 9 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं. 10 जून से सभी विधानसभा में बूथ स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. अभियान के तहत प्रोफेशनल मीट और शक्ति केंद्रों पर सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी इस अभियान के दौरान किया जाएगा. यह अभियान 15 अगस्त तक चलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें दिल्ली के सभी पार्टी के नेता पर चढ़कर हिस्सा लेंगे.
वर्ष 2014 में केंद्र की सत्ता में बीजेपी आई थी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 11 सालों में देश की राजधानी दिल्ली में भी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर बहुत जोर दिया गया. कुछ परियोजनाएं तो ऐसी हैं जिससे दिल्ली के प्रदूषण को कंट्रोल करने में मदद मिली. जबकि अन्य योजनाओं के जरिए दिल्ली को विश्व स्तर पर सरकारी आयोजन करने में कामयाबी हासिल हुई. इसमें भारत मंडपम का निर्माण, जहां पर सबसे बड़ा आयोजन जी 20 का हुआ. इस तरह के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए इससे पहले दिल्ली में जगह नहीं थी. द्वारका में एयरपोर्ट के समीप यशोभूमि का निर्माण भी केंद्र सरकार की योजना के तहत हुआ. 221 एकड़ में बना यशोभूमि एग्जीबिशन का बड़ा केंद्र बन गया है.
दिल्ली के नई संसद भवन का निर्माण और सेंट्रल विस्टा योजना, इंडिया गेट तक जाने वाली कर्तव्य पथ को नया रूप दिया गया. इसी तरह मोदी सरकार की दिल्ली की सबसे बड़ी देन हाईवे प्रोजेक्ट्स हैं. वर्ष 2014 में जब बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी उस वक्त ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल प्रोजेक्ट दिल्ली और हरियाणा सरकार में मतभेद की वजह से लटकी हुई थी. इन प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से तैयार किया गया. फायदा हुआ कि अब जो मालवाहक ट्रक हरियाणा से दिल्ली होते हुए यूपी आते-जाते थे, उन्हें अब लगभग सिग्नल फ्री रास्ता मिल गया और दिल्ली को यह फायदा हुआ कि ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से कुछ हद तक मुक्ति मिल गई.
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More