रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) की संयुक्त टीम ने एक बार फिर भिलाई, दुर्ग, महासमुंद और धमतरी सहित 20 से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। कार्रवाई मंगलवार तड़के 4 बजे से शुरू हुई और अब तक कई अहम दस्तावेज जब्त किए जा चुके हैं।
कार्रवाई का दूसरा बड़ा दौर
एसीबी और ईओडब्ल्यू की ये छापेमारी 3 दिन पहले कवासी लखमा और उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद का दूसरा बड़ा चरण है। उस दौरान टीम ने 19 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज और जमीन से जुड़ी फाइलें जब्त की थीं।
किन शहरों में हुई कार्रवाई
भिलाई और दुर्ग – 22 स्थानों पर
धमतरी और महासमुंद – कई प्रमुख कारोबारियों के घर और कार्यालय
नेहरू नगर, खुर्सीपार, छावनी चौक – विशेष रूप से निशाने पर रहे