नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं। पीएम आवास पर हुई इन बैठकों को सुरक्षा दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।
शीर्ष स्तर पर लगातार बैठकें, सेना को खुली छूट
लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक से पहले, पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे। सरकार ने सशस्त्र बलों को पलटवार के तरीके, लक्ष्य और समय तय करने के लिए पूरी छूट दी है।