रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं के दौरान छात्रों की शंकाओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस पहल के तहत विषय-विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा से पहले छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
24 मार्च को होने वाली परीक्षाएँ:
विषय: जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी, मत्स्य एवं कुक्कुट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व।
हेल्पलाइन नंबर: 18002334363
छात्रों ने इन विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों ने किया। हेल्पलाइन का संचालन माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देशन में 27 मार्च तक जारी रहेगा।
छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान
राज्यभर से छात्र इस हेल्पलाइन का लाभ उठा रहे हैं। रायपुर की स्वयंप्रभा साहू ने पूछा कि पारिस्थितिक तंत्र और जीवों के विकास से संबंधित पाठ को कैसे बेहतर तरीके से याद किया जाए। एक छात्रा ने जानना चाहा कि क्या पुस्तक में दिए गए उत्तरों के अनुसार ही लिखने पर पूरे अंक मिलेंगे। आकाश जायसवाल ने पूछा कि जीव विज्ञान में चित्र वाले प्रश्नों को कैसे लिखा और याद किया जाए। इन सभी प्रश्नों का उत्तर विषय-विशेषज्ञों ने विस्तार से दिया।