Home » रियलमी 14& ने 15,000 रुपये से कम कीमत वाले पहले आईपी69 फोन के तौर पर स्थापित किए नए मानक

रियलमी 14& ने 15,000 रुपये से कम कीमत वाले पहले आईपी69 फोन के तौर पर स्थापित किए नए मानक

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । स्मार्टफोन खरीदते समय ग्राहक हमेशा उनकी मजबूती को प्राथमिकता देते हैं। जैसे-जैसे फोन अधिक एडवांस और महंगे हो रहे हैं, उनके रोजाना के इस्तेमाल, गिरने और पर्यावरणीय असर को झेल पाने की क्षमता बेहद जरूरी हो गई है।
पिछले दस सालों में फोन की सुरक्षा के स्तर में बड़ा सुधार हुआ है। अब फोन पानी में खराब नहीं होते, उनकी बॉडी मजबूत होती है, बैटरी और स्क्रीन टिकाऊ होती हैं। पहले ये सुविधाए सिर्फ महंगे फोन में मिलती थीं, लेकिन अब ये बजट स्मार्टफोन में भी आने लगी हैं।
रियलमी 14& स्मार्टफोन, मिड-रेंज सेगमेंट में मजबूती और टिकाऊपन का नया मापदंड स्थापित करने के लिए तैयार है। यह फोन कई ऐसी सुरक्षा सुविधाएं लेकर आ रहा है जो पहले सिर्फ महंगे फ्लैगशिप फोन में मिलती थी। इसमें एडवांस वॉटर रेजिस्टेंस और मिलिट्री-ग्रेड शॉक प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
सबसे खास बात यह है कि रियलमी 14& को आईपी69 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे 15,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन में पहला ऐसा फोन बनाता है। आईपी69 सर्टिफिकेशन का मतलब है कि यह फोन तेज दबाव वाले पानी की धारों को भी सहन कर सकता है। इसके अलावा, यह फोन आईपी68 सर्टिफिकेशन से भी लैस है, जिससे यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रहता है।
फोन की बॉडी को आर्मरशेल प्रोटेक्शन सिस्टम से सुरक्षित बनाया गया है, जिसे मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला है। इसका डिजाइन ओवल-कट डायमंड्स से प्रेरित है, जो मजबूती और सुंदरता दोनों प्रदान करता है। सिर्फ 7.94 मिमी पतला और 197 ग्राम वजनी यह फोन दिखने में स्टाइलिश है और पकडऩे में हल्का।
फोन में सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे खास बनाती है। अगर फोन पानी के संपर्क में आता है, तो यह टेक्नोलॉजी स्पीकर से पानी को बाहर निकालने के लिए कंपन का इस्तेमाल करती है। इस तरह फोन को जल्दी सुखाया जा सकता है।
फोन में रेनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी की मदद से गीले हाथों से स्क्रीन इस्तेमाल करने की समस्या को हल किया गया है। इसका खास एंटी-वाटर एल्गोरिदम स्क्रीन पर पानी की बूंदों के बावजूद 95त्न से ज्यादा टच एक्यूरेसी बनाए रखता है।
इस फोन की मजबूती सिर्फ बाहरी सुरक्षा तक सीमित नहीं है। इसमें लंबी बैटरी लाइफ और भरोसेमंद परफॉर्मेंस का भी ध्यान रखा गया है। फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो क्षमता और टिकाऊपन दोनों में बेहतरीन है। इसमें बायोनिक रिपेयर इलेक्ट्रोलाइट मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है, जो चार्जिंग के दौरान बैटरी के नेगेटिव इलेक्ट्रोड पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है और बैटरी की लाइफ को बढ़ाता है।
बैटरी सिस्टम को कई स्तरों की सुरक्षा दी गई है, जैसे ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट और तापमान में उतार-चढ़ाव से सुरक्षा। यह बैटरी -15एष्ट से 55एष्ट तक के तापमान में भी सामान्य तरीके से काम करती है, जिससे यह हर मौसम में भरोसेमंद प्रदर्शन करती है।
इसके साथ 45 वाट फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है, जो बैटरी को सिर्फ 93 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। स्मार्ट चार्जिंग एल्गोरिदम की मदद से यह पर्यावरणीय परिस्थितियों के अनुसार चार्जिंग स्पीड को एडजस्ट करता है और बैटरी का भी ख्याल रखता है।
कुल मिलाकर यह फोन टिकाऊपन और इनोवेशन का बेहतरीन उदाहरण है। जहां आमतौर पर फोन में बुनियादी सुरक्षा उपाय होते हैं, वहीं रियलमी 14& रोजमर्रा की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह किफायती दाम में ऐसी खूबियां लेकर आया है, जो प्रीमियम स्मार्टफोन में देखने को मिलती हैं। इस फोन की लॉन्चिंग 18 दिसंबर 2024 को होने जा रही है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More