नई दिल्ली । शेयर बाजार में लोग हर दिन मोटा पैसा बनाते है तो कई कंगाल हो जाते है। निवेश करने के कई तरीके आज के समय में अपनाए जाते है उनमें से एक है इनसाइडर ट्रेडिंग, जो भारत समेत पूरी दुनिया में बैन है। लेकिन कुछ निवेशक चोरी-चुपके इनसाइडर ट्रेडिंग करते हैं। ऐसे ही एक मामला अमेरिका में सामने आया जहां पति ने चुपके से अपनी पत्नी की बाते सुनकर शेयर खरीद लिए और एक ही झटके में वह करोड़पती बन गया।
दरअसल, यह मामला अमेरिका के टेक्सास का है। अमेरिकन सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की इसी साल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 42 साल के टायलर लाउडन नाम के शख्स ने अपनी बीवी की पोजिशन का फायदा उठाकर शेयर मार्केट में करोड़ों रुपए बनाए। इस शख्स की बीवी ब्रिटिश ऑयल कंपनी में जॉब करती है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान वह अपने कलीग से फोन पर कंपनी की एक डील को लेकर बात कर रही थी, जिसे सुनकर उसने कंपनी के शेयर खरीद लिए। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने बताया कि बीवी और उसके कलीग की टायलर ने बातचीत सुनी। उसे पता चला कि ब्रिटिश पेट्रोलियम जल्द ही ट्रेवल सेंटर्स ऑफ अमेरिका कंपनी को खरीदने जा रही है। इसके बाद उसने कंपनी के शेयर खरीदने शुरू कर दिए। जैसे ही बीपी ने ट्रेवल सेंटर्स को खरीदने वाली डील फाइनल की, कंपनी का शेयर भागने लगा। इसका फायदा टायलर को मिला और करीब 17.6 लाख डॉलर यानी 14 करोड़ रुपए की कमाई की।
शख्स द्वारा कमाया गया तरीका गलत माना गया और उसे अपना सबकुछ गंवाना पड़ा। पोल खुलने के बाद वह बुरी तरह फंस गया और उसके हाथ कुछ नहीं लगा।
00