Home » एलन मस्क ने की ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

एलन मस्क ने की ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनके प्रति अपना पूर्ण समर्थन जताया है।
टेक क्षेत्र के अरबपति ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं (पूर्व) राष्ट्रपति ट्रंप का पूरी तरह से समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
अमेरिकी खुफिया सेवा की आलोचना करते हुए मस्क ने कहा कि खुफिया सेवा (एसएस) की प्रमुख किम्बर्ली चीटल और इस सुरक्षा दल के लीडर को इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने लिखा, अत्यधिक अक्षमता, या यह जानबूझकर किया गया था। जो भी हो, एसएस नेतृत्व को इस्तीफा देना चाहिए।
शूटर को मार गिराए जाने के बाद, ट्रंप ने खुद को संभाला और सभा में मौजूद लोगों से कहा, ठहरिये, ठहरिये, ठहरिये।
ट्रम्प ने भीड़ की ओर हवा में मुठ्ठी भांजते हुए कहा लड़ो।
मस्क ने यह भी कहा कि इससे पहले अमेरिका में इतने दमदार उम्मीदवार थियोडोर रूजवेल्ट थे।
रूजवेल्ट 1901 से 1909 तक अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति रहे।
वह 14 अक्टूबर 1912 को विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार करते समय एक हत्या के प्रयास में बच गए।
रूजवेल्ट के सीने में गोली लगी। उन्होंने तुरंत अस्पताल जाने के सुझाव को अस्वीकार कर दिया और इसकी बजाय अपना भाषण जारी रखा।
वह गोली हमेशा के लिए रूजवेल्ट के सीने में ही रही। वह सात साल और जीवित रहे। वर्ष 1919 में 60 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More