आरंभ जैन यूथ मीट व करियर काउंसलिंग के एक दिवसीय शिविर में बच्चे-युवा हुए शामिल
रायपुर । युवाओं में जीवनोपयोगी संस्कारों का बीजारोपण करने एवं कैरियर संबंधी संभावनाओं को उजागर करने दिगंबर जैन समाज पंचायत सेवा समिति के तत्वावधान में आरंभ जैन यूथ मीट एवं करियर काउंसलिंग व दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन 25 मई की शाम 7 बजे वृंदावन हॉल, सिविल लाइन्स में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रजवल्लन से हुई। आचार्य विद्यासागर के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलंन दिगंबर जैन मंदिर शंकर नगर समिति के सदस्य व महिला मंडल एवं आमंत्रित अतिथियों ने किया। मंगलाचरण गीत छोटे बच्चो ने प्रस्तुत किया। आज का मंगलाचरण माही जैन (छात्रा प्रतिभास्थली चंद्रगिरी डोंगरगढ़) एवं एकांश बाकलीवाल द्वारा मोटिवेशन गीत “तू लाख बार गिरेगा जिंदगी के मैदान में तू है वो कश्ती जो ना हार माने तुफा में” गाकर एक संदेश प्रतुस्त किया। मंदिर समिति के सभी सदस्यों व महिला मंडल द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया।
कार्यक्रम के मार्गदर्शक ब्रह्मचारी सुनील भईया (डीजेएम बीएसएनएल) के साथ मुख्य अतिथि सुनील कुमार जैन ‘अजमेरा’ (आईएएस) विशेष सचिव ऊर्जा विभाग, खनिज विभाग प्रबंध संचालक एवं जल जीवन प्रबंध संचालक, विशिष्ट अतिथि अनिल जैन पूर्व सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग, छत्तीसगढ़ के साथ करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ विजय चोपड़ा शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर, शिवली श्रीवास्तव करियर काउंसलर विशेष रूप से उपस्थित थे।