लीक। डाटा स्टोर करने के लिए ज्यादातर कंपनियां और ऑर्गनाइजेशंस अब क्लाउड स्टोरेज की मदद लेते हैं और उनपर भरोसा करते हैं। हालांकि, एक छोटी सी गलती के चलते बेहद अहम जाटा भी डिलीट हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां गूगल क्वाउड ने एक बड़ी गलती करते हुए ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े पेंशन फंड का अकाउंट ही डिलीट कर दिया।
दरअसल, गूगल क्लाउड की गलती से जो अकाउंट डिलीट हो गया, उसमें 125 अरब डॉलर यानी की करीब 104 खरब रुपये की पेंशन राशि से जुड़ा डाटा मौजूद था। इस गलती के कारण से Unisuper के 620,000 से ज्यादा मेंबर्स को करीब एक हफ्ते तक अपने रिटायमेंट अकाउंट का एक्सेस नहीं मिल सका और परेशान होना पड़ा। हालांकि, कंपनी के पास इस डेटा का बैकअप मौजूद था और बाद में इसे रिस्टोर किया गया।
बता दें कि, पेंशन फंड अकाउंट डिलीट होने का मामला 1 मई 2024 का बताया जा रहा है। UniSuper ने बताया कि गूगल क्लाउड में एक गलत कॉन्फिगरेशन के चलते ये दिक्कत हुई। गूगल और Unisuper दोनों ने ही इस घटना के लिए माफी मांगी है और उन्होंने भरोसा दिया है कि अकाउंट डिलीट होने से किसी भी मेंबर का डाटा या उनका पैसा प्रभावित नहीं हुआ है।
UniSuper ने दो जियोग्रॉफीज में आउटेज या लॉस से बचने के लिए डुप्लिकेशन किया था। यानी अगर किसी एख जगह दिक्कत आती है तो यूजर्स को दूसरी जगह से उनके अकाउंट और डेटा का ऐक्सेस दिया जाता। हालांकि, परेशानी ये हुई कि UniSuper का प्राइवेट क्लाउड सब्सक्रिप्शन डिलीट होने के चलते दोनों ही जगह से सारा डाटा डिलीट हो गया और अकाउंट होल्डर्स को लंबे वक्त तक परेशान होना पड़ा।