रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के सिलयारी-माढर रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 407 किलोमीटर 812/07-09 पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का कार्य तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य कार्य किया जाएगा । यह कार्य 14 अप्रैल, 2024 को 23.00 बजे से 15 अप्रैल, 2024 को 3 बजे तक (अर्थात 04 घंटे तक) से ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा ।
लेवेल क्रोससिंग पर गर्डर लौंचिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दोरान लेवेल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी । इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्भय एवं संरक्षित होगा ।