बेमेतरा । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए बेमेतरा जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत निर्वाचनकर्ता कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया हैं। इसी क्रम में सभी निर्वाचनकर्ता स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों का लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण 17 मार्च को जिले के चारों विकासखण्ड मुख्यालय बेमेतरा सहित, बेरला, साजा और नवागढ़ मे एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित की गई हैं, जिसमें प्रथम पाली सुबह 10 से 1 बजे तक होंगी।
इस पाली में विकासखण्ड अन्तर्गत कार्यरत समस्त प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला, समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग, समस्त सहायक शिक्षक विज्ञान, प्रयोगशाला, समस्त ग्रंथपाल को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक जिसमे विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत समस्त प्राचार्य, समस्त व्याख्याता संवर्ग, समस्त शिक्षक संवर्ग, समस्त व्यायाम शिक्षक, समस्त कृषि शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा। प्रथम पाली के प्रशिक्षण में 2485 उपस्थित एवं 97 अनुपस्थित थे | इसी प्रकार द्वितीय पाली में 2344 उपस्थित एवं 89 अनुपस्थित थे | कलेक्टर श्री शर्मा ने अनुपस्थित प्रशिक्षणर्थियों से कारण पूछने के निर्देश संबंधित अधिकारी कों दिए हैं |