Home » साहू समाज समय के अनुरूप कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहा आगे: उप मुख्यमंत्री साव

साहू समाज समय के अनुरूप कदम से कदम मिलाकर बढ़ रहा आगे: उप मुख्यमंत्री साव

by Bhupendra Sahu
  • राजधानी में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
  • साहू समाज के नव निर्वाचित विधायक हुए सम्मानित

रायपुर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा है कि साहू समाज समय के अनुरूप अन्य समाजों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है और प्रदेश और देश की तरक्की में योगदान दे रहा है। वे आज राजधानी रायपुर के कर्मा धाम कृष्णा नगर में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन और नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ साहू समाज द्वारा उप मुख्यमंत्री श्री साव को पगड़ी पहनाकर तथा त्रिशूल भेंटकर सम्मानित किया।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन से यह सिद्ध होता है कि साहू समाज एक विकसित समाज है। साहू समाज की विशेषता ईमानदारी और मेहनत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम पूरी दुनिया मे किया है। समाज के मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को अपनी शुभकामनाएं दी। साहू समाज द्वारा ग्राम बोइझरा (भखारा) निवासी श्री टेमन लाल साहू समाज को दो एकड़ जमीन दान करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, सहित स्थानीय साहू समाज के पार्षदगण एवं छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष श्री केशव राम साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में नव निर्वाचित विधायकों का छत्तीसगढ़ साहू समाज द्वारा शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इनमें रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोती लाल साहू, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, कसडोल विधायक श्री संदीप साहू, डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू, भाटापारा विधायक श्री इन्द्र साव, धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू, जैजैपुर विधायक श्री बालेश्वर साहू और साजा विधायक श्री ईश्वर साहू शामिल हैं।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More