नई दिल्ली। आज चार राज्यों में मतगणना के दौरान ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में तेजी ला दी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पिछड़ती कांग्रेस को लोकसभा चुनाव की चिंता सताने लगी है और इसी बीच इंडिया गठबंधन की अगली बैठक बुला ली गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है।
ये बैठक दिल्ली में होगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं। वहीं तेलंगाना में पहली बार कांग्रेस सत्ता में आते हुए दिख रही है। बता दें कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई थी। वहीं दूसरी बैठक बंगलूरू में और तीसरी बैठक मुंबई में, जबकि खरगे ने चौथी बैठक दिल्ली में बुलाई थी।
