नई दिल्ली। शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। चौतरफा खरीदारी के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे। क्चस्श्व सेंसेक्स 350 अंकों की उछाल के साथ 66,500 के पार निकल गया है। निफ्टी भी 120 अंकों की मजबूती के साथ 20000 के पार पहुंच गया।
बाजार में सबसे ज्यादा तेजी मेटल, ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिल रही। निफ्टी में अडानी एंटरप्राइसेज का शेयर सवा फीसदी चढ़कर टॉप गेनर है। इससे पहले क्चस्श्व सेंसेक्स मंगलवार को 200 अंक ऊपर 66,174 पर बंद हुआ था।