दुर्ग। 1 छ ग घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा दुर्ग द्वारा संचालित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर/प्री-आर डी सी-1 के तीसरे दिन कैडेटों ने कैंप में 75वें एनसीसी दिवस के अवसर पर 1 छ ग आर एंड वी रेजीमेंट अंजोरा दुर्ग की घुड़सवार यूनिट के कैडेट्स ने अपने कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी के निर्देशन में रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शानदार घुड़सवारी का प्रदर्शन किया।
उक्त कार्यक्रम में विजय, विजेता, रुस्तम और फरिश्ता नाम के घोड़े के साथ क्रमशः सीनियर अंडर ऑफिसर त्रिभुवन, सार्जेंट टीकम, सार्जेंट भुनेश्वरी और सार्जेंट अभिषेक ने एक अच्छा प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट राजकुमार गडपायले, सूबेदार योगेंद्र यादव, एसडीएम सुबीर मजूमदार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही कैंप में कैडेटों ने शिवनाथ नदी दुर्ग के किनारे पुनीत सागर अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया और अपने आस पास के नदी तालाबों को स्वच्छ रखने का संदेश लोगों को दिया।