दुर्ग। जिले के एसपी राम गोपाल गर्ग ने बुधवार को शहर के अलग अलग बाजारों में पैदल पेट्रोलिंग की। आगमी त्योहारी सीज़न व चुनाव को देखते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

एसपी गर्ग ने गंजपारा से चंडी मन्दिर, तमेर पारा , मोती कॉम्प्लेक्स, पुराना बस स्टैंड , पटेल चौक मार्ग में लगभग 5 किमी की पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर सहित अन्य अफसर व 20 से अधिक जवान भी शामिल रहे।