Home » सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, लगातार मेहनत से ही मिलती है सफलता – कलेक्टर 

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, लगातार मेहनत से ही मिलती है सफलता – कलेक्टर 

by Bhupendra Sahu

गरियाबंद बाल प्रतिभाओं के सृजनात्मक कौशल को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गरियाबंद के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने शामिल होकर विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के सभी विधा का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया। साथ ही मॉडल से संबंधित अलग-अलग प्रश्न बच्चो से पूछे।

बच्चों ने भी कलेक्टर श्री छिकारा को रोचक अंदाज में जवाब दिए। प्रश्नों के विस्तार से जवाब पाकर कलेक्टर अभिभूत हो गए। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों के मॉडल, पुस्तक प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ के नवाचारी गतिविधियों को देखकर ख़ूब तारीफ़ किए। कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का कोई सरल तरीका नहीं है। अथक और लगातार मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए उस भाषा का प्रयोग करें जिसमें आपकी दक्षता हो। रटने की आदत को छोड़कर समझने की प्रवृत्ति विकसित करें जो दीर्घकाल तक स्मृतिपटल पर अंकित रहता है। उन्होंने आगे कहा कि यथोचित सफलता प्राप्त करने के लिए अपने सोच और क्षमता को एक लेवल ऊपर रखकर मेहनत करें। शिक्षक समाज का दर्पण होता है। बच्चे अच्छे शिक्षक बनकर सभी वर्गों का सेवा कर सकते हैं। राष्ट्र निर्माण में सर्वस्व न्यौछावर करने का जज़्बा हमें सदैव आगे बढ़ाएगा। इस दौरान डीएमसी श्री खेल सिंह नायक सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम में आयोजित कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने पौधे की संरचना, चलित कागभगोड़ा, कोण पर आधारित टीएलएम, होलोग्राम ऊर्जा के विभिन्न रूपो के जीवंत प्रस्तुति ने सबको प्रभावित किया। क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित, तकनीक के कठिन प्रश्नों का सरल जवाब देकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मॉडल प्रदर्शनी में हीमोडायलिसिस, अम्ल क्षार लवण की अवधारणा, आईआर बेस्ड फील्ड सिक्योरिटी प्रोजेक्ट, चंद्रयान-3, आदित्य एल वन, एडवांस रोपवे, आर्मी सिक्योरिटी सिस्टम, वायरलेस पावर ट्रांसमिशन सिस्टम, नवीन तकनीक से सड़क दुर्घटना का नियंत्रण, ऑटो टर्न ऑफ वाटर स्विच आदि का चलित प्रदर्शन किया। पुस्तक प्रदर्शनी में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More