इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने गत दिवस इंदौर में आयोजित बेरोजगार महापंचायत में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर नया दौर लेकर आएगा। इंदौर में मप्र ही नहीं, बल्कि देश की निवेश राजधानी बनने की ताकत है। कांग्रेस यह सपना पूरा करके दिखाएगी, ये मेरी गारंटी है।

इंदौर को स्टार्टअप का इंटरनेशनल हब बनाएंगे। राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभ कारज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि पहले भी लोगों को छिंदवाड़ा मॉडल के बारे में नहीं पता था और आज भी उन्हें छिंदवाड़ा के विकास के बारे में नहीं पता है।
मैंने युवाओं से कहा है कि प्रतिनिधिमंडल बनकर छिंदवाड़ा जाओ वहां देखकर आओ। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा िक प्रदेश में जितने भी घोटाले हुए हैं चाहे पटवारी घोटाला हो या कोई भी दूसरा घोटाला हो उसकी जांच सरकारी अधिकारियों से नहीं आप युवाओं से करवाऊंगा।