Home » भारत 2027 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी : भाजपा

भारत 2027 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी : भाजपा

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफऱ इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी पटरी पर चल रही है। जफर इस्लाम ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता संसद में काले कपड़े पहन कर आ रहे हैं। उनके मन भी काले हैं, उनके कारनामे भी काले हैं। वे देश को काले रंग से पोतना चाहते हैं। देश की तरक्की उन्हें खटकती है। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 से ही देश के विकास और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए अहर्निश प्रयासरत हैं। बीते 9 वर्षों में उनके द्वारा उठाये गए क़दमों और आर्थिक सुधारों से देश की अर्थव्यवस्था न केवल मजबूत हुई है बल्कि यह दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था बन चुकी है। देश आज तरक्की की राह पर तेज गति से दौड़ रहा है। जफर इस्लाम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक रिसर्च संस्थानों और देश में भी कई एजेंसियों की रिसर्च रिपोर्ट से सिद्ध होती है। अर्थशास्त्रियों ने अपने अध्ययन और शोध के आधार पर कहा है कि भारत 2027 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

इंग्लैंड का उदाहरण देते हुए बताया कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सन 2000 में यूनाइटेड किंगडम दुनिया की जीडीपी में लगभग 4.9त्न का योगदान करता था, आज भारत उसे पछाड़ चुका है। आने वाले दिनों में भारत दुनिया की जीडीपी में 4 प्रतिशत से अधिक का योगदान करेगा जबकि यूनाइटेड किंगडम का योगदान घट कर 3.1 प्रतिशत तक चला जाएगा। भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी आने का कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निर्णायक और कड़े फैसले लिए, कई सारे पॉलिसी इनिशिएटिव लिए, बैंकिंग सेक्टर में रिफॉर्म्स किये, जीएसटी इम्प्लीमेंट किया, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए कई सारे कदम उठाये और कई अन्य इकोनॉमिक रिफॉर्म्स किये।

जफर इस्लाम ने कहा कि बीते 9 सालों में देश ने कोविड महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध और विपक्ष की नकारात्मकता जैसे तीन बड़े झटकों के बावजूद अर्थव्यवस्था के हर पैरामीटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शानदार परफॉर्म किया है। कोविड और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई लेकिन नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान भी देश की अर्थव्यवस्था की गति को धीमा नहीं होने दिया। विपक्ष चाहे काले कपड़े पहने, काले कारनामे करे, काले रंग से देश की अर्थव्यवस्था को पोतने का काम करे, गलत अल्फाजों का इस्तेमाल करे, दुनिया में देश को बदनाम करे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष की नकारात्मकता की तरफ बिलकुल भी ध्यान न देते हुए देश और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में लगे रहे। अनुमान है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रहेगी जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

इसी रफ्तार से अगर हम अगले 10 साल तक आगे बढ़ते रहे तो 2027 में हमारी अर्थव्यवस्था 5.5 ट्रिलियन डॉलर की हो जायेगी और अगले दशक में हमारी इकॉनोमी आठ से 9 ट्रिलियन डॉलर की होगी। 2047 तक हमारी अर्थव्यवस्था लगभग 20 ट्रिलियन डॉलर की होगी और 2060 तक हम दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगी। जफर इस्लाम ने कहा कि 1947 से 2006 तक भारत में बैंकों की बैलेंस सीट केवल 18 लाख करोड़ थी जो कि 2006 से 2012 के केवल 6 सालों में कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान तीन गुना बढ़ कर लगभग 52 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया जो इस बात को दर्शाता है कि बैंकों के माध्यम से बेतहाशा पैसे बांटे गए। जब हम सरकार में आये तब बैंकों की ये खस्ता हालत हमें विरासत में मिली। बैंकों का एनपीए अपने चरम पर था।

हमारी सरकार ने बैंकिंग सेक्टर में व्यापक सुधार किये जिसके कारण आज बैंकों का फाइनेंशियल हेल्थ काफी मजबूत हुआ है, क्रेडिट ग्रोथ भी बढ़ा है और ग्रॉस एनपीए एक प्रतिशत से भी कम हो गया है। हमने रिकवरी मैकेनिज्म को मजबूत बनाया, टाइम बाउंड रिजोल्यूशन किया और बैंकों को रीकैपिटलाइज किया। जफर स्लाम ने कहा कि 2022-2027 के बीच भारत की वृद्धि ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था के वर्तमान आकार 1.8 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2027 में प्रमुख भारतीय राज्यों का जीडीपी आकार वियतनाम, नॉर्वे जैसे कुछ एशियाई और यूरोपीय देशों के आकार से अधिक होगा। जफर इस्लाम कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर इस साल लगभग 10 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। पीएलआई स्कीम के कारण भारत की अर्थव्यवस्था और मजबूत हुई है। देश का पीएमआई मापांक भी 50 से ऊपर है। विपक्षी दलों के नेता काले कपड़े पहन कर अपनी आखों पर पट्टी बाँध सकते हैं लेकिन देश की जनता की आँखों पर पट्टी नहीं बाँध सकते। विपक्ष देश को कमजोर करने में लगा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को मजबूत करने में लगे हैं।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More