चंडीगढ़। भारत के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा, तनिष्क ने अपने डायमंड आभूषणों का आज तक का सबसे विशाल और शानदार शोकेस प्रस्तुत किया है। तनिष्क की यह एक्सक्लूसिव श्रेणी हीरों की एक चमचमाती दुनिया है, महिलाओं की पसंदीदा सभी अलगअलग स्टाइल्स को इसमें शामिल किया गया है। रिंग्स से लेकर इयररिंग्स और पेंडेंट्स, नेकलेस, ब्रेसलेट्स और बैंगल्स तक सभी प्रकार के आभूषण तनिष्क के द ऑटम एडिट में हैं, इसमें पांच नए क्यूरेशन प्रस्तुत किए गए हैं जो हर प्रसंग के स्टाइल कोशंट को बढ़ाने के लिए ही विशेष रूप से बनाए गए हैं। तनिष्क के हीरे महिला की असाधारण जीवन कहानी को बहुत ही बेहतरीन और खूबसूरत ढंग से सम्मानित करते हैं, महिलाओं के व्यक्तित्व की चमक इन मूल्यवान जेम्स को एक अनोखा तेज प्रदान करती है।
इस फेस्टिवल ऑफ़ डायमंड्स में ग्राहक कई अलगअलग लुक्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिन्हें तनिष्क ने हर दिन के ऑफिस, ब्रंच, शादी और वर्षगांठ जैसे समारोह, शाम की पार्टीज़ और गिफ्टिंग आदि के लिए बनाया है। तनिष्क के चमचमाते ऑटम एडिट में एक शानदार सिम्फनी प्रस्तुत की जा रही है। इसमें तनिष्क प्रस्तुत कर रहे है एलिवेटेड वर्क वेयर रेन्ज, गाला डिनर्स के लिए ग्रैंड अफेयर्स, पार्टीज़ के लिए शोस्टॉपर्स और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के लिए फ्यूजन फैशन। तनिष्क के स्पार्कलिंग मेमरीज़ गिफ्ट श्रेणी के साथ आप अपने और अपनों के खास पलों को हमेशा के लिए यादगार।
जन्मदिन, विशेष सफलता और ऐसे ही कई विशेष प्रसंगों पर गिफ्ट देने के लिए यह परफेक्ट है। तनिष्क में मनाए जाने वाले इस हीरों के त्यौहार को और भी ज़्यादा आकर्षक बनाने ब्रांड की ओर से डायमंड ज्वेलरी वैल्यू पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं, किसी भी ज्वेलर से खऱीदे हुए पुराने सोने को एक्सचेंज करके तनिष्क के डायमंड आभूषण खरीद कर ग्राहक अपने ज्वेलरी कलेक्शन में नयी ताजग़ी ला सकते हैं। 22 कैरेट से ऊपर के पुराने सोने के आभूषणों के लिए तनिष्क में 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू दिया जाता है
। इसमें ग्राहकों को उनके सोने का सबसे अच्छा मूल्य मिलता है। तनिष्क की यह एक्सचेंज पॉलिसी ग्राहकों के लिए उनके पुराने सोने को तनिष्क के नए डिज़ाइन्स से अपग्रेड करने का स्वर्ण अवसर है। भारत भर में सभी तनिष्क स्टोर्स में इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही लागू रहेगा। तनिष्क के हर स्टोर में गोल्ड स्टैंडर्ड सुरक्षा नियमों का पालन किया जाता है। आप अपने नज़दीकी तनिष्क स्टोर में पूरे आत्मविश्वास के साथ खरीदारी कर सकते हैं।
00