कोलकाता । लोकसभा, विधानसभा व निकाय चुनाव की बात छोड़ दें तो बंगाल की सियासत में पंचायत चुनाव को लेकर इस कदर तल्खी देखी जा रही है कि देश भर के दिग्गज राजनीतिक जानकारों की निगाह बंगाल पर उत्सुकता के साथ जमी हुई है। ऐसे में आज राज्य की मुख्यमंत्री, पुलिसमंत्री व तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि ‘केन्द्र को जितना सेंट्रल फोर्स भेजना है भेजें, कोई बात नहीं है। हम दिखा देगें की बंगाल पुलिस भी किसी से कम नहीं है’। मुख्यमंत्री ने आज उक्त बात एयरपोर्ट पर तब कही जब वह विपक्षी गठबंधन की बैठक के लिए पटना जा रही थीं। सीएम व पुलिस मंत्री ममता बनर्जी एयरपोर्ट पर बंगाल पुलिस पर अपने भरोसे को और पुख्ता रखते हुए कहा साफ कर दिया कि देश के किसी भी राज्य की पुलिस से बंगाल पुलिस कम नहीं है।
गौर तलब हो कि, विपक्ष लगातार राज्य पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाता रहा है। ऐसे में विपक्ष द्वारा पंचायत चुनाव में शुरू से ही केंद्रीय बलों की मांग की जाती रही है। पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर मुकदमेबाजी के माहौल में मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस को लेकर अपन विचार व्यक्त किए। तृणमूल प्रमुख शुरु से ही कह रही हैं कि उन्हें केंद्रीय बलों के साथ चुनाव कराने पर कोई आपत्ति नहीं है। सीएम ममता ने कहा कि, केन्द्र को जितना केंद्रीय बल देना है भेज दें।
उनकी संख्या लोगों की संख्या से अधिक नहीं होगी। जिन्हें वोट देना है वो वोट देंगे, चाहे कुछ भी हो। याद रखें अंतिम फैसला जनता ही करती है, हम जीतेंगे यह तो तय है। मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में ममता ने कहा कि जो कुछ भी किया जा रहा है वह राजनीतिक जानकारी की कमी के कारण किया जा रहा है। वह लोग विभिन्न एजेंसियों को सामने रखकर काम कर रहें हैं लेकिन हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे। सीएम ममता ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि, आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से होगा त्रिपुरा चुनाव का जिक्र करते हुए ममता ने ने कहा, नामांकन पहले भी बहुत शांतिपूर्ण रहा है। त्रिपुरा में 96 फीसदी सीटों पर चुनाव ही नहीं होते हैं। जबकि यहां 2 लाख 36 हजार नामांकन पत्र जमा किये गये हैं। सिर्फ चार बूथों पर गड़बड़ी हुई। हममें से दो लोग एक बूथ में मारे गए है।
00