नई दिल्ली । लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया है। एशिया कप का आगाज 31 अगस्त से होगा। यह टूर्नामेंट 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस बार इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच ही खेले जाएंगे। भारत का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं होगा। भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी।
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट के 13 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इसके अलावा बचे हुए 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में होगा।
00