मुंबई । पुणे में आज एनडीए की पासिंग आउट परेड के दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने भारतीय सेना की चुनौतियों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की तैनाती भारत की उत्तरी सीमा पर रोजाना नहीं बढ़ रही है। यह उतनी ही है, जितनी 2020 में थी।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि हमारे सामने चुनौती है और सशस्त्र बल हर वो कदम उठा रहे हैं, जिससे कोई अप्रिय स्थिति न पैदा हो। उन्होंने कहा कि हम देपसांग और डेमचोक को छोड़कर सभी जगहों पर वापस जाने में सफल रहे हैं और इसे लेकर बातचीत जारी है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने दावे की वैधता बनाए रखनी होगी। सीमा विवाद को सुलझाना अलग मुद्दा है, जिन इलाकों में हम 2020 से पहले पेट्रोलिंग करते थे, जिनपर हमारा दावा है, वहां यथास्थिति बनानी होगी।

सीडीएस जनरल चौहान ने कहा कि हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब वैश्विक सुरक्षा की स्थिति सबसे अच्छी नहीं है और जियोपॉलिटिकल ऑर्डर लगातार बदल रहे हैं। यूरोप में युद्ध, हमारी उत्तरी सीमाओं पर पीएलए की निरंतर तैनाती और हमारे निकट पड़ोस में राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल, ये सभी भारतीय सेना के लिए एक अलग तरह की चुनौती पेश करते हैं।
00