नई दिल्ली स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल चोटिल होने के कारण रविवार से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन टेनिस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में नई पीढ़ी और दुनिया के मौजूदा नंबर एक कार्लोस अल्कारेज के पास चैंपियन बनने का अवसर है। लाल बजरी के बादशाह नडाल ने क्लेकोर्ट के इस ग्रैंडस्लैम में 2005 से 14 खिताब जीते हैं। 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से ही अपनी चोट से परेशान हैं और अगले साल उनके टेनिस कोर्ट को विदा कहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
रोलां गैरो पर नडाल के हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी अल्कारेज अन्य दावेदार सर्बिया के नोवाक जोकोविच को रोकने की कोशिश करेंगे। हाल ही में बीस साल के अल्कारेज ने बार्सिलोना और मैड्रिड में खिताब जीतकर अपनी तैयारियों के संकेत दिए हैं। पिछले साल उन्होंने यूएस ओपन पर कब्जा किया था। जोकोविच की निगाह अपने 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर हैं।
