बिलासपुर। पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी सड़क पर इश्कबाजी करते प्रेमी जोड़े दिख ही जाते हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा लगभग सभी जिलों मे इस प्रकार की हरकतें करने वालों पर नजर रख रही है। खासकर शहरी क्षेत्रों में ऐसी मस्तीबाजी करते हुए युवाओं की संख्या ज्यादा है। ताजा मामले में बिलासपुर पुलिस ने सड़क पर इश्कबाजी करने वाले प्रेमी जोड़ें पर कार्रवाई की है। पुलिस ने युवक से उठक बैठक करवाई और 8800 का चालान भी काटा। इस दौरान युवक कान पकड़कर दोबारा ऐसा न करने की बात कहते हुए माफी मांग रहा था।
दरअसल गुरुवार को बिलासपुर की सड़क पर स्कूटी पर बैठे प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हुआ था। युवक युवती बेहद ही अश्लील अंदाज में स्कूटी पर बैठे थे और सड़क पर अश्लील हरकत करते हुए जा रहे थे। देर रात का यह वीडियो बताया जा रहा है कि जिसममें युवक अपनी गर्लफ्रैंड को स्कूटी में उल्टा बिठाकर शहर में घूम रहा था। युवती बेहद ही अश्लील तरीके से स्कूटी पर सामने की ओर बैठी थी। इनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Bilaspur में कपल का LOVE स्टंट: चलती स्कूटी पर लड़के की गोद पर बैठकर लड़की कर रही रोमांस@bilaspurpolice1 @CG_Police #viralvideo, #cgviral pic.twitter.com/x17b5MkRrr
— KAILASH RAVIDAS (@RavidasKailash) April 27, 2023
जैसे ही वीडियो की जानकारी पुलिस को लगी तत्काल स्कूटी चालक की तलाश शुरू की गई। सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल ने यातायात विभाग को जल्द से जल्द स्कूटी सवारों की तलाश करने कहा गया। इसके बाद यातायात पुलिस ने चंद घंटों में ही स्कूटी चलाने वाले युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई। जब स्कूटी मालिक तक पुलिस पहुंची तो उसने बताया कि स्कूटी उसका दोस्त लेकर गया था। इसके बाद पुलिस ने हर्ष तिवारी नाम के युवक को थाने बुलाया। युवक कवर्धा का निवासी है ओर बिलासपुर में पढऩे आया था। इसके बाद पुलिस ने थाने में उसकी जमकर क्लास लगाई और 8800 रुपए का चालान काटा। पुलिस ने युवक से उठक बैठक करवाई और माफी नामा भी लिखवाया।