म्यूनिख । फीफा विश्वकप 2018 के फाइनल में पांच गोल करने वाले किलियन एम्बाप्पे और लियोनल मेसी की मौजूदगी भी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ जीत नहीं दिला पाई। लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में जर्मनी के क्लब ने पीएसजी को 2-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पहले चरण का अंतिम-16 का मुकाबला भी बायर्न ने 1-0 से जीता था।
पूर्व पीएसजी फुटबॉलर मोटिंग ने किया गोल
पीएसजी को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए बायर्न को कम से कम 2-0 से अंतर से पराजित करना था, लेकिन हुआ उल्टा। इस अंतर से उसे खुद पराजय का सामना करना पड़ा। पहले चरण में भी पीएसजी के पूर्व फुटबॉलर किंग्सले कोमेन ने गोल किया था। इस बार भी पीएसजी के ही पूर्व फुटबालर एरिक मैक्सिम चौपो मोटिंग ने बायर्न की जीत में गोल किया। पहला गोल सर्ज गनेबरी ने किया था।