- कास,विश्वास और सुरक्षा की रणनीति के कारण प्रदेश में नक्सली हिंसा की घटनाओं पर लगी प्रभावी रोकः मुख्यमंत्री
- छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
- पीटीएस रेंज बना प्रतियोगिता का ओवरआल विजेता
रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज पीटीएस माना कैंप में आयोजित छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समापन समारोह में पुलिस मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए पुलिस खेलकूद के चिन्ह का भी विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ऐसे आयोजन हमारे जवानों के जोश और ऊर्जा को रिचार्ज कर देते हैं और यही वे दो चीजें हैं जो हर जवान की पहचान है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रशिक्षण सुविधाएं जुटाने का अभियान भी छेड़ा है। इसी के अंतर्गत बिलासपुर में एथलेटिक्स, हॉकी तथा तीरंदाजी का एक्सीलेंस सेंटर तथा रायपुर में टेनिस स्टेडियम तथा अकादमी का निर्माण किया जा रहा है।राज्य में छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण का गठन किया जा चुका है। प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को मिलने वाली पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जैसे आयोजनों की शुरुआत की गई है ताकि ग्रामीण से लेकर शहरी स्तर तक खेल प्रतिभाओं को अवसर मिले। इन प्रतिभाओं को तराशा जा सके। उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके और पूरे राज्य में खेलकूद का वातावरण लगातार बना रहे। श्री बघेल ने कहा कि सरकार ने राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल को विश्वास, विकास, सुरक्षा का मंत्र दिया है। विकास,विश्वास और सुरक्षा की रणनीति के कारण ही प्रदेश में नक्सली हिंसा की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगी है।