Home » दिल्ली की भ्रष्ट एवं अक्रमण्य केजरीवाल सरकार को पराजित करें : पीयूष गोयल

दिल्ली की भ्रष्ट एवं अक्रमण्य केजरीवाल सरकार को पराजित करें : पीयूष गोयल

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभाओं एवं पदयात्राओं के माध्यम से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। दिल्ली को केंद्र सरकार की विकास योजनाओं से जोडऩे के लिए चार दिसंबर के चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया। पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर एवं हरदीप सिंह पुरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश भाजपा नगर निगम चुनाव संयोजक आशीष सूद, सांसद डॉ हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह, हंसराज हंस एवं भोला सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, हर्ष मल्होत्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह, एवं भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

पीयूष गोयल ने आज पांडव नगर, मंडावली, मयूर विहार फेज-2 प्रीत विहार, पड़पडग़ंज, शकरपुर एवं आईपी एक्सटेंशन में भव्य विजय संकल्प रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान पीयूष गोयल के साथ वार्ड प्रत्याशी, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल एवं जिला अध्यक्ष विनोद बछेती भी रहे। जगह-जगह अनेक स्थानों पर स्थानीय आर.डब्ल्यू.ए. एवं मार्केट एसोसिएशन्स ने पीयूष गोयल का अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान अपने संबोधन में पीयूष गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से अपनी सरकार के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो मैं अपील करता हूं कि चार दिसंबर को आप अधिक से अधिक मतदान कर दिल्ली की भ्रष्ट एवं अक्रमण्य केजरीवाल सरकार को पराजित करें। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान लोगों का भाजपा के प्रति जो उत्साह एवं रुझान देखने को मिल रहा है, वह कल्पना से भी अधिक है और उसी के विश्वास से मैं कह सकता हूं कि भाजपा लगातार चौथी बार नगर सेवा में लौट रही है। पीयूष गोयल ने कहा कि आज दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त विकासशील नेतृत्व के साथ चलने का मन बना चुकी है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह चार दिसंबर को अंतिम संभव वोट डलवाकर ही विश्राम करें। हरदीप सिंह पुरी ने निलौठी, केशोपुर और झड़ौदा वार्डों में रोड शो करे और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार दिल्ली के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र की विकास एवं समाजिक योजनाओं के लाभ से दिल्ली की जनता को वंचित रखा है पर अब केंद्र सरकार बहुत तेजी से जहां झुग्गी वहां मकान स्कीम के अंतर्गत दिल्ली के गरीबों को अच्छे मकान देने के लिए काम कर रही है। आदेश गुप्ता ने पटेल नगर, बिजवासन एवं शास्त्री नगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े रोड़ शो किए और कहा कि जितना जन समर्थन भाजपा को नगर निगम के चुनावों में मिल रहा है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि हम अप्रत्यासित बहुमत के साथ पुन: निगम में सरकार बनाने जा रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्या ने रोहतास नगर हर्ष विहार और जौहरीपुरी में किए रोड शो के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता खासकर यहां रह रहे उत्तर प्रदेश से आए लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि जिस तरह से आपने उत्तर प्रदेश में भाजपा पर अपना स्नेह दिखाया है, उसी तरह दिल्ली में भी बरसाएं और बदले में हम आपको दिल्ली की विकास की गारंटी देते हैं।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More