Home » गुजरात की भाजपा सरकार आयुष्मान भारत की लिमिट 10 लाख रुपये सालाना करेगी : जेपी नड्डा

गुजरात की भाजपा सरकार आयुष्मान भारत की लिमिट 10 लाख रुपये सालाना करेगी : जेपी नड्डा

by Bhupendra Sahu

दाहोद । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शल जगत प्रकाश नड्डा ने गुजरात के देवगढ़ बरिया (दाहोद) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और कहा कि गुजरात में जनता के अपार प्यार, समर्थन और आशीर्वाद से यह सुनिश्चित हो चुका है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जनादेश के साथ गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुजरात की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसती रहती थी। न तो बिजली आती थी, न सड़कें थी, न अच्छे स्कूल थे और न ही गुजरात की क़ानून-व्यवस्था अच्छी थी। नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात की तस्वीर बदली और गुजरात को विकास में देश का अग्रणी राज्य बनाया। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने अगले 5 वर्ष के लिए समृद्ध गुजरात का संकल्प पत्र जारी किया है जो पार्टी की गुजरात प्रदेश के विकास की नीतियों को रेखांकित करता है।

गुजरात की भाजपा सरकार वनबंधु कल्याण योजना 2.0 के तहत अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण एवं सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए ?1 लाख करोड़ खर्च करेगी। गुजरात के जनजातीय क्षेत्रों में 8 मेडिकल कॉलेज और 10 नर्सिंग/पैरामेडिकल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे। गुजरात की भाजपा सरकार 25 नए बिरसा मुंडा ज्ञान शक्ति आवासीय विद्यालय स्थापित करेगी जिससे अनुसूचित जनजाति के लगभग मेधावी छात्रों को सर्वश्रेष्ठ आवासीय स्कूली शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। नड्डा ने कहा कि भाजपा ने निश्चय किया है कि गुजरात में बनने वाली अगली भाजपा सरकार कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर कोष के तहत 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गुजरात में सिंचाई नेटवर्क के विस्तार के लिए राज्य की भाजपा सरकार 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गुजरात की भाजपा सरकार आयुष्मान भारत की लिमिट को 5 लाख रुपये से बढ़ा कर 10 लाख रुपये सालाना करेगी ताकि गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का जीवन और आसान हो सके। जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात में बनने वाली भाजपा सरकार केजी से पीजी तक की सभी छात्राओं को मुफ्त और क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराएगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त दोपहिया वाहन (इलेक्ट्रिक स्कूटर) दिया जाएगा।

अगले 5 वर्षों में गुजरात में 1 लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही, पांच साल में गुजरात में युवाओं के लिए लगभग 20 लाख नौकरी के अवसर मुहैया कराये जायेंगे। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के 70 सालों में भी आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए कुछ भी नहीं किया। जो लोग 70 सालों में आदिवासियों के जीवन उत्थान के लिए कुछ भी न कर सके, वे अब क्या करेंगे! ये अटल बिहारी वाजपेयी थे जिन्होंने अलग से ट्राइबल मिनिस्ट्री बनाया। नरेन्द्र मोदी ने जितना आदिवासी भाइयों के लिए काम किया, उतना आज तक किसी ने भी नहीं किया। मोदी ने आजाद भारत में पहली बार एक अत्यंत गरीब परिवार से आई बेटी द्रौपदी मुर्मू को देश के राष्ट्रपति पद पर प्रतिस्थापित किया। नरेन्द्र मोदी सरकार में 8 मंत्री जनजातीय हैं। नरेंद्र मोदी ने भगवान् बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। नरेन्द्र मोदी सरकार आदिवासी स्वातंत्र्य नायकों के सम्मान में देश भर में 10 संग्रहालय भी बना रही है। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में एक साल में ढाई-ढाई सौ दिन कर्फ्यू लगा रहता था लेकिन नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लेकर आज तक गुजरात ने कर्फ्यू नहीं देखा। नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के क़ानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया और गुजरात में शांति की स्थापना कर प्रदेश को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया। गुजरात में जो तटीय इलाके और बंदरगाह कभी सीमा पार के अवैध हथियारों और ड्रग्स की तस्करी का अड्डा बन गए थे, आज वहां से तस्करी का सफाया हुआ है और ये बंदरगाह आज गुजरात और देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। गुजरात के लगभग शत-प्रतिशत घरों में पानी पहुँच रहा है। गुजरात एक ऐसा प्रदेश बना है जहाँ भू-जल स्तर में व्यापक सुधार हुआ है। पहले गुजरात में महज 6,000 चेक डैम थे जो आज बढ़ कर लगभाग 1.60 लाख हो गए हैं। नड्डा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केवल 8 वर्षों में ही भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन गया है। पहले देश में प्रतिदिन औसतन 5 किमी सड़क का निर्माण हुआ करता था जबकि आज औसतन 37 किमी सड़क प्रतिदिन का निर्माण हो रहा है। गाँवों में लगभग 3.26 लाख किमी पक्की सड़कें बनी हैं। आज भारत मोबाइल और सिम उत्पादन में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुँच चुका है। अमेरिका, इंग्लैंड, फ्ऱांस और कनाडा से अधिक आबादी को भारत हर साल 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत के रूप में उपलब्ध करा रहा है। गुजरात में इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत 41 लाख परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य कवच से जोड़ा गया है।जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम आवास योजना में देश में लगभग 3.60 करोड़ गरीबों के घर स्वीकृत किये गए हैं जिसमें से लगभग 15 लाख आवास गुजरात में बनाए गए हैं। दाहोद में पीएम आवास योजना के तहत लगभग 14,600 घर बनाए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि से देश में लगभग 11 करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे हैं जबकि गुजरात में लगभग 66 लाख किसान और दाहोद में लगभग 44,000 किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को पिछले सवा दो साल से मुफ्त 5 किलो अनाज प्रति महीना मिल रहा है जबकि गुजरात में इससे लगभग 3 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना के कारण कोरोना जैसे कठिन काल में भी देश की अत्यधिक गरीबी की दर 1त्न से नीचे रही।
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More