मथुरा । सांसद हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना में दस कार्यों में से सात कार्य पूर्ण हो गए तथा तीन कार्यों पर कार्य चल रहा है, जिस पर सांसद ने सड़कों के कार्य को शीघ्र पूर्ण कर जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सांसद को अवगत कराया कि सड़कों की गुणवत्ता के लिए दूसरे विभागों के अभियंताओं से चेकिंग कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यदि किसी सड़क का सैम्पल लिया जाता है, तो उसके मलबे को शीघ्र हटवा लिया जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हेमा ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि ड्रिप एवं स्पिंकलर सिंचाई योजना से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें।
उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये कि बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों से वार्ता कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान के भुगतान की कार्यवाही में तेजी लाएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि रोजगार मेला एवं प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन तहसील स्तर भी कराया जाये तथा कार्यक्रम से पूर्व में प्रचार प्रसार कराकर अधिकाधिक युवाओं को रोजगार व प्रशिक्षण दिया जाए। बैठक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जानकारी दी कि दिव्यांग पेंशन के अन्तर्गत 14965 लाभार्थियों को पहली किश्त प्रदान कर दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संबंध में निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों को पहली किश्त जारी कर दी गई है, उन्हें दूसरी किश्त भी शीघ्र दी जाये तथा सत्यापन के पश्चात तीसरी किश्त भी दे दी जाए। जिन जिन लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है उनकी जांच भी करा ली जाये कि वे पात्र हैं या नहीं। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को शीघ्रता के साथ निस्तारण कराया जाये तथा कार्य योजना बनाकर ऐसा विकास किया जाये, जिससे जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो। सफाई कर्मी गांव गांव जाकर सफाई करें। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण का वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिये कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका सत्यापन कराया लिया जाये कि वे चलती हालत में हैं या नहीं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक मांट राजेश चैधरी, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा, पीडी अरुण कुमार उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या, समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
00