सैंज । विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए जहां चुनाव आयोग की पोलिंग टीमें मतदान केंद्रों में पहुंच चुकी हैं, वहीं बंजार विधानसभा क्षेत्र के सबसे दुर्गम बूथ शाक्टी में भी पोलिंग पार्टी ने शुक्रवार को पोलिंग बूथ स्थापित कर दिया है। पोलिंग पार्टी ने बंजार से निहारनी गांव तक 41 किमोमीटर का सफर पहले छोटी गाड़ी में तथा इसके बाद निहारनी से शाक्टी के लिए 4 घंटे पैदल चलकर 15 किलोमीटर का सफर तय किया। 8 सदस्यों की टीम में पीठासीन अधिकारी रविंद्र, सहायक पीठासीन अधिकारी अजीत ठाकुर, पोलिंग ऑफिसर धर्मपाल व पूर्ण चंद, माइक्रो ऑब्जर्वर अजय कुमार व पुलिस दल से एएसआई अनिल व दौलत राम, बूथ लेवल ऑफिसर ओमदत्त ठाकुर शामिल थे। बीएलओ ओम दत्त ने पोलिंग पार्टी को रास्ते में संभलकर चलने की नसीहत दी और रास्ते के खतरनाक स्पॉट के बारे जानकारी दी।
पोलिंग स्टेशन संख्या 58 शाक्टी में टीम ने शुक्रवार को बूथ का निरीक्षण करने के बाद पोलिंग बूथ स्थापित किया। यहां 96 मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे। उधर, रिटर्निंग अधिकारी बंजार हेम चंद वर्मा ने कहा कि बंजार के सभी पोलिंग बूथ में मतदान करवाने के लिए टीमें अपने-अपने स्टेशनों पर पहुंच चुकी हैं।
शाक्टी से नहीं होगी स्पॉट रिपोर्टिंग
चुनाव आयोग प्रत्येक बूथ में पोलिंग पार्टी के पहुंचने, मतदान के दिन प्रात: 8 बजे मतदान शुरू करने व 9 बजे, 11 बजे, 1 बजे दोपहर, 3 बजे तथा 5 बजे के साथ ही मतदान समाप्ति की स्पॉट रिपोर्ट विधानसभा निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निग ऑफिसर को भेजनी पड़ती है लेकिन शाक्टी बूथ से किसी भी तरह की कोई रिपोर्टिंग नहीं भेजी जाएगी। शाक्टी में न तो बिजली है और न ही मोबाइल नैटवर्क, ऐसे में किसी भी तरह का ऐसा कोई साधन नहीं है, जिससे रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बंजार को रिपोर्ट भेजी जा सके।
शाक्टी को भेजी डबल ईवीएम मशीनें
अमूमन प्रत्येक बूथ के लिए एक कंट्रोल यूनिट, एक बैलेट यूनिट तथा एक वीवी पैट भेजी जाती है लेकिन शाक्टी में अगर ईवीएम मशीन में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी आती है तो दूसरी मशीन पहुंचाना संभव नहीं। इसलिए निर्वाचन विभाग ने पहले ही उचित व्यवस्था करते हुए एक की जगह 2 ईवीएम मशीनें पोलिंग पार्टी को सौंपी हैं। हालांकि पोलिंग पार्टी को इतने लंबे पैदल रास्ते में इतना अधिक सामान सुरक्षित पहुंचाना बड़ी चुनौती है।
0