नयी दिल्ली। सीटी एफसी ने पिछले मैच में मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में यंगमेन एफसी को 5-0 से हराया। नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेले गए फुटबॉल मैच में विजेता टीम के गोल रोनाल्ड, सायन, राहुल, सागर मंडल और जोएल ने किये।
सिटी को पिछले मैच में सीआईएसएफ के हाथों 0-8 की करारी शिकस्त मिली थी, लेकिन यंगमेन के खिलाफ आज उसके तेवर बदले हुए नजऱ आए और शानदार वापसी करते हुए उसने यंगमेन को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
सिटी ने यंगमेन पर शुरू से ही दबदबा बनाए रखा, हालांकि तेज तर्रार स्ट्राइकर सागर ने खराब खेल के चलते छह मौके बेकार किये।
फुटबॉल दिल्ली (एफडी) द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन लीग में शनिवार को दिल्ली यूनाइटेड को अहबाब का सामना करना है जबकि सीआईएसएफ का मुकाबला नेशनल युनाइटेड से होगा।
00