नई दिल्ली । दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को डोपिंग के मामले में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस अखंडता एजेंसी ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने की वजह से हालेप पर कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई के बाद हालेप ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर खुद को निर्दोष बताया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल मैच शुरू हो चुका है। 31 साल की हालेप को डोपिंग रोधी प्रोग्राम के आर्टिकल 7.12.1 के तहत निलंबित किया गया है। रोमानिया की यह टेनिस खिलाड़ी दो ग्रैड स्लैम जीत चुकी हैं।